इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं राकेश रोशन

0
641

मुंबई, कैंसर की बीमारी से ग्रस्त बालीवुड के मशहूर फिल्मकार राकेश रोशन को लेकर संकेत मिले हैं कि इलाज के लिए वे अमेरिका जा सकते हैं। रोशन परिवार के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका जाने को लेकर डाक्टरों की टीम से विचार-विमर्श किया जा रहा है और इस बारे में आने वाले सप्ताह में कोई फैसला हो सकता है।

राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर अपने पिता के कैंसर से पीड़ित होने की बात को सार्वजनिक किया था। मुंबई के नानावटी अस्तपाल में राकेश रोशन का आप्रेशन हुआ, जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन बीमारी से पूरी तरह से मुक्त होने के लिए अमेरिका जाने के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, रोशन परिवार इस मामले को लेकर राकेश रोशन के करीबी मित्रों में शामिल ऋषि कपूर से भी संपर्क में हैं, जो अमेरिका में इलाज करा रहे हैं। ऋषि कपूर को लेकर भी कैंसर पीड़ित होने की बात कही जा रही है। समझा जा रहा है कि राकेश रोशन अगर इलाज के लिए अमेरिका जाने का फैसला करते हैं, तो उनको उसी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, जहां क्रिकेटर युवराज सिंह, अभिनेत्री मनीषा कोईराला का ट्रीटमेंट हुआ था। हाल ही में सोनाली बेंद्रे भी अमेरिका से इलाज के बाद मुंबई लौटी हैं।

रोशन परिवार की ओर से अमेरिका जाने को लेकर अधिकारिक तौर पर कुछ कहने से मना कर दिया गया। नानावटी अस्पताल में उनके इलाज में शामिल डाक्टरों की ओर से भी अभी इस बारे में अधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।