फिल्म निर्माता राकेश रोशन की तबियत अब बेहतर

0
586

मुंबई, कैंसर से जूझ रहे निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की सेहत अब बेहतर बताई जा रही है। रोशन परिवार के सूत्रों के हवाले से कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि राकेश रोशन को आगे के ट्रीटमैंट के लिए अमेरिका भेजा जा सकता है, लेकिन अब उनके इलाज में लगे डाक्टरों की टीम का कहना है कि उनकी तबियत में लगातार सुधार हो रहा है। इसके बाद माना जा रहा है कि फिलहाल राकेश रोशन को अमेरिका भेजे जाने का फैसला नहीं हुआ है।

राकेश रोशन की बेटी सुनैयना ने भी अपने पिता के स्वास्थ को लेकर कहा है कि, “उनके पापा की सेहत अब बेहतर है और वे जल्दी ही एक योद्धा की तरह कैंसर को मात देकर सामान्य जीवन में लौट आएंगे।” राकेश रोशन को कैंसर होने की खबर कुछ दिनों पहले उनके बेटे ऋतिक रोशन ने सार्वजनिक की थी। मुंबई के एक निजी अस्पताल में राकेश रोशन का एक बड़ा आप्रेशन हुआ था, जिसके बाद से उनकी सेहत में सुधार की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि अपने पिता की सेहत को ध्यान में रखते हुए ऋतिक रोशन ने खुद को फिल्मों की शूटिंग से दूर रखा हुआ है।

ऋतिक रोशन इन दिनों यशराज की अनाम फिल्म में टाइगर श्राफ के साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा उनको लेकर चर्चा है कि रजनीकांत-अक्षय कुमार को लेकर फिल्म 2.0 बनाने वाले साउथ के दिग्गज निर्देशक शंकर ने ऋतिक को नई फिल्म का प्रस्ताव दिया है। इस साल ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों में सुपर 30 का नाम भी है, जो बनकर तैयार हो चुकी है। पहले ये फिल्म इस साल जनवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।