नवोदय विद्यालय में राखी प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

0
989

गोपेश्वर, चमोली जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में छात्र-छात्राओं के माध्यम से तैयार की गई राखी की प्रदर्शनी लगायी गई। जिसका उद्घाटन स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी के चिकित्सक डा. सुशील यादव ने किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डा. सुशील यादव ने कहा कि छात्रों के भीतर जो कल्पनाशीलता व रचनात्मक सोच है वह सराहनीय है। उन्होंने छात्रों के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हर बच्चे के अंदर एक प्रतिभा छिपी होती है जिसे उभारने की आवश्यकता होती है और इस कार्य को सिर्फ एक शिक्षक ही बेहतर ढंग से कर सकता है। विद्यालय में लगी निष्प्रयोज्य वस्तुओं से हस्त निर्मित राखियों के प्रदर्शनी को देखने के लिए स्थानीय लोग व अभिभावक भी जुट रहे है जो छात्रों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर रहे है। इस मौके पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान सिंह, स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के प्रबंधक रोहन सिंह आदि मौजूद थे।