गुरमीत सिंह पर फिल्म में हनीप्रीत का रोल करेंगी राखी

0
688

बलात्कार के दो अलग अलग मामलों में जेल भेजे गए गुरमीत सिंह पर एक फिल्म शुरु हुई है, जिसका टाइटल ‘अब होगा इंसाफ’ रखा गया है। इस फिल्म में गुरमीत की कथित बेटी और इन दिनों पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल हनीप्रीत के किरदार के लिए राखी सावंत का नाम सामने आ रहा है। गुरमीत के रोल के लिए रजा मुराद के नाम की चर्चा है।

बिग बास में उदंड करने वाले एजाज खान भी इस फिल्म में नजर आएंगे, ऐसा बताया गया है। आशुतोष मिश्रा इस फिल्म के निर्देशक हैं। राम रहीम के नाम से डेरा सच्चा सौदा के रुप में हरियाणा के सिरसा में बड़ा आश्रम चलाने वाले गुरमीत सिंह के जेल जाने के बाद आश्रम से आपत्तिजनक दस्तावेज, करैंसी और हथियारों की बरामदगी हुई है।

खुद को उनकी बेटी कहने वाली हनीप्रीत उनके जेल जाने वाले दिन से फरार है। पुलिस नेपाल और देश के दूसरे शहरों में हनीप्रीत की तलाश कर रही है। अभिषेक मिश्रा का कहना है कि फिल्म में गुरमीत के सभी कारनामों को दिखाया जाएगा।