महिलाओं की बनाई बांस राखी खूब की जा रही पसंद

0
492
राखी

खादी हाट में इस बार महिलाओं की ओर से बनाई गई बांस राखी को खूब पसंद किया जा रहा है। रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बाजारों में राखी अलग-अलग डिजाइन में उपलब्ध हैं। त्योहार नजदीक आते ही राखी की खरीदारी बढ़ गई है। महिलाओं की ओर से तैयार की गई बांस राखी भाई की कलाई पर बंधेगी तो भाई को भी कुछ अलग एहसास होगा।

राजपुर रोड स्थित खादी हाट की ऑनर कविता चतुर्वेदी ने बताया कि बांस राखी के साथ ही इस बार यहां सूती सिल्क पोटली, हैंड एम्ब्रॉयडरी ट्रे, बैम्बू बास्केट, खादी, कॉस्मेटिक खास है जिसको रक्षाबंधन के लिए लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि महिलाओं के बनाए उत्पादों की यहां खासी डिमांड बनी हुई है। इको फ्रेंडली शगुन का लिफाफा खूब खरीदा जा रहा है। साथ ही गिफ्ट्स आइटम के हैंपर भी यहां उपलब्ध हैं। इस रक्षाबंधन को खादी हाट के साथ महिलाओं के बनाए प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देते हुए मनाइये।