निशंक को मोदी कैबिनेट में जगह मिलना उत्तराखंड के लिए गौरवः रामदेव

0
453
आईएमए
Baba ramdev
हरिद्वार। नरेंद्र मोदी के लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर योगगुरु बाबा रामदेव ने उन्हें बधाई दी है। रामदेव ने बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में देश को आर्थिक, सांस्कृतिक और वैचारिक दरिद्रता से मुक्ति दिलाएंगे। साथ ही प्राचीन भारत की विरासत और उसके गौरव को आगे बढ़ाएंगे। रामदेव ने निशंक को मोदी कैबिनेट में जगह मिलना उत्तराखंड और हरिद्वार के लिए गौरव बताया।
नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। मोदी के साथ 24 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली है। इस पर योगगुरु बाबा रामदेव ने पीएम मोदी और देश की नई सरकार को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि मोदी और अमित शाह की जोड़ी किसी संगम से कम नहीं हैं। जेडीयू और अपना दल के मोदी सरकार से दूरी बनाए जाने पर कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है। भाजपा को खुद 300 से ज्यादा सीटें मिली हैं, उसको किसी के साथ की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जेडीयू और अपना दल के दूरी बनाए जाने से भाजपा को कोई नुकसान नहीं है।
बाबा रामदेव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचने पर कहा कि भारत के लोकतंत्र में केंद्र और राज्य सरकार को चुनाव के बाद एक मंच पर आना चाहिए। चुनाव से पहले हर पार्टी के अपने-अपने विवाद हो सकते हैं और एक-दूसरे वार-प्रहार होते हैं। उसके बावजूद हर राजनीतिक पार्टी को इन सब से अलग हटकर एक मंच पर आना चाहिए। मोदी ने शपथ ग्रहण के लिए पाकिस्तान को निमंत्रण नहीं देने पर कहा है कि उसकी नापाक हरकतों की वजह से उसको अलग-थलग करने का काम किया है। पाकिस्तान को निमंत्रण न देकर भारत ने जता दिया है कि वो किसी भी समझौते के मूड में नहीं है और नापाक देश के साथ ऐसा ही करना चाहिए।