बाबा रामदेव ने भाजपा को दी बधाई

0
481
रामदेव
हरिद्वार, लोकसभा चुनाव में बम्पर जीत के लिए बाबा रामदेव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दी बधाई दी है। बाबा ने कहा कि, “यह मोदी के आत्मविश्वास व साख की जीत है। 17वीं लोकसभा चुनाव की मतगणना में भाजपा की सरकार बनता देख बाबा रामदेव ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह 2050 तक भारत को परम वैभवशाली बनाने के लिए जीत है। यह जातिगत और ओछी राजनीति का अंत है।”
उन्होंने कहा कि, “अब भारतीय लोकतंत्र परिपक्व होकर उभर रहा है। यह मोदी जी के आत्मविश्वास व साख की जीत है।इस बार फिर से भाजपा अपने दम पर सरकार बना रही है। रुझान जिस तरह के नतीजों में बदलते हुए दिख रहे हैं, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि ये जन-जन के विश्वास और अभूतपूर्व विकास की प्रतीक ‘मोदी सरकार’ बनाने के लिए भारत की जनता को कोटि-कोटि नमन।”
भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए योगगुरु बाबा रामदेव ने इसे मोदी के करिश्माई नेतृत्व की जीत बताया। उन्होंने कहा कि जीत का श्रेय नरेन्द्र भाई मोदी की नीति, नियत, नेतृत्व और चरित्र को जाता है।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए बाबा ने कहा कि विपक्षी दलों ने अल्पसंख्यकों, पिछड़ा वर्ग के लोगों तथा दलितों को जिस तरीके से मोदी के नाम पर डराने की कोशिश की थी, वह सिरे से विफल साबित हुई है। इस चुनाव में जातिवाद का मिथक पहली बार टूटा है और लोगों ने जाति, वर्ग और मजहब से ऊपर उठकर मोदी के नाम पर वोट दिया है।
भाजपा का प्रत्याशी चाहे कोई भी रहा हो। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के लोगों के साथ व्यापारियों को नोटबंदी और जीएसटी के नाम पर भी बरगलाने की कोशिश हुई, मगर जनता ने इस सब तथ्यों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनाव अपने आप में ऐतिहासिक है और जनता ने जो फैसला दिया है। उसका असर आगामी 25 वर्ष तक दिखाई देगा। इस जीत का श्रेय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के साथ-साथ अमित शाह के संगठन कौशल को भी दिया जाना चाहिए।
बाबा का मानना है कि विपक्षी दलों ने मोदी को लेकर जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया इस पर उन्हें चिंतन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहाकि प्रजातंत्र में मजबूत और जिम्मेदार विपक्ष भी महत्वपूर्ण होता है। इसके लिए विपक्ष को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।