रामलीला का मंचन 21 सितंबर से, तैयारियां अंतिम चरण में

0
1130

पर्वतीय रामलीला कमेटी की ओर से राजधानी देहरादून स्थित धर्मपुर रवि मित्तल मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल में रामलीला मंचन 21 सितंबर से होगा। रामलीला मंचन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल रामलीला का शुभारंभ करेंगे।

रविवार को रवि मित्तल मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल में आयोजित बैठक में रामलीला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। पर्वतीय रामलीला कमेटी देहरादून के अध्यक्ष जीवन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रामलीला के मंचन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को रामलीला का शुभारंभ होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी किसी एक दिन रामलीला में शामिल होने पर सहमति व्यक्त की है।
कमेटी के मीडिया प्रभारी मनीष भगत ने बताया कि रामलीला का समापन 30 सितंबर को होगा। मंचन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन कर दिया गया है। रिहर्सल अंतिम चरण में है। रामलीला का मंचन प्रत्येक दिन रात नौ बजे से आरंभ होगा।
बैठक में महासचिव मदन मोहन जोशी, संरक्षक जीसी भट्ट, हरीश पांडे, सलाहकार प्रमोद पांडे, प्रदीप पपनै, हेमवती नंदन ओझा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र पांडे, उपाध्यक्ष चंद्र शेखर जोशी मौजूद रहे।