दिल्ली से उपचार कराकर रामनगर लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत

0
648
शव
लगातार दो दिनों में 11 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद रामनगर में गुरुवार को एक कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गयी है। मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ विभाग में हड़कम्प मच गया ।
32 वर्षिय युवक रामनगर के दुर्गापुरी मोहल्ले का निवासी है । युवक लंबे समय से कैंसर का पीड़ित था, जिसका राजीव गांधी मेमोरियल कैंसर अस्पताल रोहिणी, दिल्ली से इलाज चल रहा था। युवक 25 मई को रामनगर पहुँचा और 26 मई को उसका सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था । आज युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। युवक दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर जॉब करता था ।
रामदत्त जोशी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीडी जोशी ने बताया कि यह कहना काफी मुश्किल है कि युवक की जान कोरोना की वजह से गयी या कैंसर से। बहरहाल मृतक के सीधे संपर्क में आये लोगों को एकांतवास करके उनके सैम्पल भी लिये जाएंगे।