लव रंजन की अगली फिल्म में होंगे रणबीर कपूर और अजय देवगन

0
622

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अजय देवगन निर्देशक लव रंजन की अगली फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। यह जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी।

तरन ने ट्विट कर कहा कि लव रंजन ने फिल्म ‘सोनू की टीट्टू की स्वीटी’ और ‘प्यार का पंचनामा’ की बाक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के बाद अब अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गए हैं। लव रंजन ने अपनी अगली फिल्म के लिए दो दमदार अभिनेता अजय देवगन और रणबीर कपूर को साथ में लाने का फैसला कर लिया है। इन दोनों को साथ में एक बार फिर से देखना बहुत मजेदार होगा। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरु होगी।

इस फिल्म के बारे में मीडिया से हुई बातचीत में लव रंजन ने कहा कि मेरी अगली फिल्म में दो पाउरहाउस कलाकार काम कर रहे हैं। अजय और रणबीर कपूर के साथ काम करने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। दोनों ही बहुत सहज और बहुमुखी प्रतिभा हैं।

अजय देवगन ने कहा कि रणबीर कपूर वर्तमान पीढ़ी की सबसे शानदार अभिनेता हैं। उनके अन्दर एक अभिनेता के सारे गुण हैं।उल्लेखनीय है कि अजय देवगन और रणबीर कपूर की यह दूसरी फिल्म साथ में होगी| इसके पहले दोनों ने प्रकाश झा की फिल्म राजनीति में साथ काम किया था। इस फिल्म में दोनों ने सौतेले भाई की भूमिका निभाई थी।