कपिल देव के लिए लंदन पंहुचे रणबीर

0
769

एक तरफ रणबीर सिंह संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के खूंखार रोल में परदे पर आने की तैयारियां कर रहे हैं, तो दूसरी ओर, रणबीर सिंह अपनी अगली फिल्म के लिए कपिलदेव बनने की तैयारियां शुरु कर रहे हैं।

‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ के बाद निर्देशक कबीर खान 1983 में क्रिकेट का विश्वकप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम पर फिल्म बनाने जा रहे हैं, तो रणबीर सिंह इस फिल्म में 1983 की विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल का रोल करने जा रहे हैं और इस रोल की तैयारियों के लिए वे लंदन पंहुच चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, लंदन में 15 दिनों तक रणबीर एक कैंप में शामिल होंगे, जहां उनको कपिल और कबीर खान के साथ रहने का मौका मिलेगा। लंदन में ही फिल्म का पहला शेड्यूल होगा, जिससे पहले रणबीर सिंह कपिल की गेंदबाजी के लिए ट्रेनिंग लेंगे। अभी तक ये तय नहीं है कि इस फिल्म की शूटिंग कब से शुरु होगी।

सूत्रों का कहना है कि पहला शेड्यूल दिसंबर के दूसरे सप्ताह में हो सकता है। कपिल के रोल में रणबीर के अलावा टीम के दूसरे खिलाड़ियों के रोल में अभी किसी और कलाकार के नाम की घोषणा नहीं हुई है। कबीर खान का कहना है कि अभी कास्टिंग नहीं की गई है।