अब गायक व संगीतकार बने ‘गली ब्वाय’ रणबीर

0
952

कुछ दिनों पहले रणबीर सिंह ने सचिन तेंदुलकर के साथ सुर में सुर मिलाए हैं। इस बार तो वे गाना कंपोज करने जा रहे हैं। जानकारी मिली है कि जोया अख्तर के निर्देशन में शुरू होने जा रही फिल्म ‘गली ब्वाय’ के लिए एक गाना रणबीर कंपोज करने वाले हैं। खबर के मुताबिक, वे इस गाने को अपनी आवाज में रिकॉर्ड भी करेंगे।

बताया जाता है कि फिल्म के स्टोरी सेशन में एक गाने की सिचुएशन को लेकर रणबीर सिंह के सुझाव जोया को इतने ज्यादा पसंद आए कि उन्होंने इसे कंपोज करने की जिम्मेदारी रणबीर सिंह को सौंप दी और रणबीर फौरन इसके लिए मान गए। इस फिल्म में रणबीर की जोड़ी आलिया भट्ट के साथ होगी। ये जोड़ी कई एड फिल्मों में साथ काम कर चुकी है, लेकिन पहली बार फिल्म के पर्दे पर नजर आएगी।

खबर ये भी है कि फिल्म का एक गाना आलिया की आवाज में भी होगा, जिसके लिए आलिया भट्ट ने अपनी सहमति दे दी है। जोया ने इस बात से भी मना नहीं किया है कि फिल्म का एक गाना रणबीर और आलिया मिलकर गा सकते हैं। ये म्यूजिकल फिल्म अगस्त से शुरू होने जा रही है और अगले साल मार्च में इसे रिलीज करने का प्लान है।