अब शेर सिंह बनेंगे रणवीर सिंह

0
799

अक्षय कुमार के कैरिअर में विपुल शाह की कंपनी में बनी अनीस बज्मी की फिल्म ‘सिंह इज किंग’ की सफलता को बड़ा पड़ाव माना जाता है। इस फिल्म के बाद ‘सिंह इज ब्लिंग’ के तौर पर एक और फिल्म बनी, जिसमें अक्षय कुमार थे, फिर भी ये फिल्म बाक्स आफिस पर कमाल नहीं कर सकी। अब ‘सिंह इज किंग’ की सिक्वल के तौर पर ‘शेर सिंह’ नाम से नई फिल्म शुरु करने की खबर मिल रही है, जिसमें टाइटल रोल के लिए रणबीर सिंह को कास्ट करने की चर्चा है।

इस फिल्म का निर्माण परसेप्ट कंपनी के शैलेश सिंह करेंगे और विपुल शाह इसका हिस्सा नहीं होंगे। शेर सिंह का निर्देशक अभी तय नहीं हुआ है। अभी सिर्फ इतना कहा गया है कि शेर सिंह की कहानी आम आदमी की कहानी होगी। चर्चा है कि ये एक साउथ की फिल्म का रीमेक होगा।

रणबीर सिंह के साथ हाल ही में दो नई फिल्मों की घोषणा की गई है।’ ट्यूबलाइट’ के बाद कबीर खान के निर्देशन में 1983 में क्रिकेट का विश्वकप जीतने वाली टीम पर बनने जा रही फिल्म में रणबीर सिंह टीम के कप्तान कपिलदेव का रोल करेंगे।

रोहित शेट्टी भी ‘गोलमाल अगेन’ के बाद रणबीर सिंह के साथ नई फिल्म शुरु करने जा रहे हैं। जोया अख्तर की फिल्म ‘गली ब्वाय’ में रणबीर सिंह के साथ पहली बार आलिया भट्ट की जोड़ी होगी। आगामी 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में रणबीर सिंह को खिलजी के खूंखार रोल में देखा जाएगा।