रणदीप हुड्डा हॉलीवुड में करेंगे डेब्यू, ‘एक्सट्रेक्शन’ 24 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी

0
552
अभिनेता रणदीप हुड्डा को इस साल की शुरुआत में फिल्म ‘लव आज कल’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखा था। वह फिल्म ‘राधे’ में एक एंटी-हीरो की भूमिका निभाने के लिए भी तैयार हैं। फिल्म ‘राधे’ इस साल ईद को रिलीज होगी। इसके अलावा रणदीप नेटफ्लिक्स फिल्म ‘एक्सट्रेक्शन’ के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रणदीप हुड्डा की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘एक्सट्रेक्शन’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। फर्स्ट लुक में रणदीप हाथों में बंदूक लिए दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ मुख्य भूमिका में हैं।
निर्देशक सैम हार्ग्रेव की यह पहली फिल्म है। इसकी कहानी फेम रुसो ब्रदर्स की जोड़ी में से एक जो रूसो ने लिखी है। रणदीप ने कहा कि मुझे फिल्म में काफी एक्शन करने को मिले हैं। मैं हॉलीवुड फिल्म में ऐसी एक्शन से भरपूर भूमिका करने वाला पहला भारतीय पुरुष अभिनेता हो सकता हूं। हेम्सवर्थ, रुसो ब्रदर्स और निर्देशक सैम हार्ग्रेव के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था। रणदीप ने कहा कि स्क्रिप्ट में एक ऐसे शख्स के रूप में बताया गया है, जो पहले सेना में काम करता था और फिर ओबी के पिता के लिए काम करने लगा। उन्होंने कहा कि ज्यादातर फिल्मों में मैंने नाटकीय रोल किए हैं, इसलिए फिल्म के एक्शन दृश्यों के लिए मुझे 10 दिनों तक दिन में दो बार अभ्यास करना पड़ा। ‘एक्सट्रेक्शन’ 24 अप्रैल, 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। रणदीप हुड्डा अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ में विलेन के किरदार नजर आएंगे। फिल्म में जैकी श्रॉफ और दिशा पटानी भी हैं। ‘फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’का निर्देशन प्रभु देवा करेंगे। फिल्म ईद पर 22 मई को रिलीज होगी। सलमान खान की होम प्रोडक्शन एसके फिल्म्स ‘राधे’ को प्रोड्यूस करेगी। सोहेल खान इस फिल्म के सह निर्माता और सह लेखक हैं।