बर्थडे स्पेशल: 43 के हुए रणदीप हुड्डा, फैंस ने दी बधाई

0
426
बॉलीवुड में कम समय में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे है। रणदीप का जन्म हरियाणा के जाट परिवार में 20 अगस्त 1976 में हुआ था। रणदीप ने अपने स्कूली शिक्षा के दौरान ही अभिनय के क्षेत्र में कदम रख दिया था। वह स्कूल में होने वाले रंगमच के नाटकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए रणदीप मेलबर्न चले गए। वहां उन्होंने अपनी पॉकेटमनी के लिए पार्ट टाइम एक रेस्टोरेंट में भी  काम दिया और टैक्सी भी चलायी।
रणदीप एक मध्यम परिवार से हैं। उनके पिता और बड़ी बहन डॉक्टर है, इसलिए उनका परिवार चाहता था की रणदीप डॉक्टर बने। लेकिन उनके सिर पर तो एक्टिंग का ही भूत सवार था। लेकिन फिर भी उन्होंने मार्केटिंग में ग्रेजुएशन और एमबीए किया। और भारत वापस आ गए। यहां आकर उन्होंने एक एअरलाइन कम्पनी में काम करना शुरू कर दिया, लेकिन काम के साथ साथ मॉडलिंग में भी अपनी किस्मत आजमाने लगे। इस दौरान रणदीप दिल्ली के एक नाटक थियेटर ग्रुप से भी जुड़ गए। एक दिन नाटक के रिहर्सल के दौरान फिल्म निर्देशक मीरा नायर की नजर उनपर पड़ी। मीरा ने रणदीप को अपनी फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ का ऑफर दिया।
रणदीप को अपनी पहली फिल्म तो मिल गई लेकिन इंडस्ट्री में उनका संघर्ष खत्म नहीं हुआ। आख़िरकार उनकी मेहनत लम्बे संघर्ष के बाद रंग लायी और उन्हें फिल्में मिलनी शुरू हो गई। लेकिन इसके लिए उन्हें चार साल इंतजार भी करना पड़ा। रणदीप ने फिल्म डी, डरना जरुरी है, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, सरबजीत, साहब बीवी  और गैंगस्टर , मर्डर 3 आदि कई फिल्मों में दमदार अभिनय के दम पर जल्द ही अपनी पहचान बना ली। रणदीप ने अपने अभिनय के दम पर जहा बॉलीवुड में खुद को अच्छा एक्टर साबित किया है वहीं रणदीप ने अपने अभिनय के बदौलत दर्शकों के दिल पर भी गहरी छाप भी छोड़ी हैं।