रानी मुखर्जी को अवैध निर्माण पर नोटिस

0
1055

कपिल शर्मा और ऋषि कपूर के बाद अब मुंबई महानगर पालिका की ओर से रानी मुखर्जी को उनके जुहू स्थित बंगले में अवैध निर्माण का नोटिस जारी किया है। कहा जाता है कि जुहू में स्थित कृष्णाराम में हो रहे निर्माण को लेकर दिया गया है। कहा जाता है कि इस बंगले में निर्माण के लिए बीएमसी से ओपनिंग परमीशन लैटर लिया गया था, लेकिन सूत्रों के अनुसार, इस परमीशन लैटर की अवधि समाप्त हो गई, जबकि बंगले में निर्माण कार्य जारी है।

दूसरी ओर, रानी मुखर्जी की ओर से उनकी मीडिया टीम ने सफाई देते हुए बताया है कि इस मामले में नगरपालिका के वार्ड अधिकारी से परमीशन लैटर को एक्सटेंशन दिया जा चुका है और नियमों के मुताबिक, निर्माण किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले बीएमसी के अधिकारियों की टीम ने मौके पर जाकर बंगले में चल रहे निर्माण कार्य का मुआयना भी किया और नोटिस भी दे दिया। नोटिस में दस दिनों में रानी से जवाब जमा करने को कहा गया है।

रानी मुखर्जी ने 2014 में इस बंगले में साज सज्जा के लिए पुनर्निमाण के लिए बीएमसी से परमीशन लैटर लिया था। पड़ोसियो का कहना है कि तब से लगातार उनके बंगले में निर्माण कार्य जारी है। कैरिअर की बात की जाए, तो मर्दानी के बाद रानी मुखर्जी हिचकी नाम से फिल्म में काम कर रही हैं, जो इस साल अक्तूबर में रिलीज होगी।