रवीना टंडन ने ‘केजीएफ 2’ के अभिनेता यश के साथ शेयर की वीडियो

0
734
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ के सुपरहिट होने के बाद दर्शकों को फिल्म के दूसरे भाग यानी ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का बेसब्री से इन्तजार है। फिल्म ‘केजीएफ 2 ‘में साउथ के सुपरस्टार यश लीड रोल में होंगे। फिल्म में उनके किरदार का नाम रॉकी होगा, जबकि संजय दत्त फिल्म में विलेन की भूमिका में अधीरा का किरदार निभाएंगे। वहीं हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म में यश और संजय के साथ 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन के होने की पुष्टि की थी। फिल्म में रवीना रामिका सेन के किरदार में नजर आयेंगी। वहीं बुधवार को रवीना टंडन ने सुपरस्टार यश के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
फिल्म के अन्य कलाकारों में श्रीनिधि शेट्टी, अनंतनाग,मालविका अविनाश,वशिष्ठ सिम्हा, रामचंद्र राजू प्रमुख हैं। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के निर्माता विजय किरागंदुर हैं, जबकि फिल्म का निर्देशक प्रशांत नील हैं। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु में प्रदर्शित की जाएगी। यह फिल्म जुलाई 2020 में रिलीज होगी।