यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’  में रवीना टंडन की एंट्री 

0
861
फिल्म केजीएफ के सुपरहिट होने के बाद दर्शकों को फिल्म के दूसरे भाग ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में अभिनेता संजय दत्त के बाद नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन की भी एंट्री हो गई है। इसकी जानकारी फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने सोशल मीडिया पर दी। प्रशांत ने फिल्म में रवीना टंडन का स्वागत करते हुए ट्वीट किया-‘वह लेडी जो डेथ वारंट जारी करने वाली महिला आ गई  है! रवीना मैम आपका  हार्दिक स्वागत है!’
फिल्म ‘केजीएफ 2 ‘में यश लीड रोल और संजय दत्त विलेन की भूमिका में हैं। अन्य कलाकारों में श्रीनिधि शेट्टी, अनंतनाग , मालविका अविनाश, वशिष्ठ सिम्हा और रामचंद्र राजू प्रमुख हैं। यह फिल्म कन्नड़ भाषा में 27 जुलाई, 2020  को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘ रवीना की दूसरी कन्नड़ भाषी फिल्म होगी। इससे पहले वह साल 1999 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘उपेंद्र’ में अभिनय कर चुकी हैं। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘ के निर्माता  विजय किरागंदुर हैं,जबकि फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील हैं।