व्‍यवसायी अविनाश गिरी पर बनी बायोपिक में नजर आएंगे रवि किशन

0
598

मुंबई,  सिनेजगत में बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है समय-समय पर सिनेजगत में सुप्रसिद्ध हस्तियों पर बायोपिक फिल्म बनती रहती हैं। ऐतिहासिक महापुरुषों, राजनेताओं, फ़िल्मकारों के साथ साथ नामचीन व्यवसायियों के जीवन पर भी फिल्मों का निर्माण किया जाता है। ये तमाम फिल्मों ने समाज में संन्देश देने के साथ साथ नवयुवकों में कड़ा संघर्ष करने एवं आत्मबल बढ़ाने का कार्य किया है।

अब इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नामचीन व्यवसायी अविनाश गिरी ने अपने जीवन के उतार चढ़ाव को सिनेमा के रूपहले परदे पर उतारने का फैसला किया है, जिसमें केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार रवि किशन नजर आने वाले हैं। उनका यह किरदार दर्शकों में नव चेतना फैलाने व मनोबल बढ़ाने का कार्य करेगा। रवि किशन भोजपुरी के बाद हिंदी, तमिल, तेलगू जैसी अन्‍य भारतीय भाषाओं की फिल्‍म कर चुके हैं और आपनी छाप छोड़ी है अब वे अविनाश गिरी की फिल्‍म में नजर आयेंगे। गौरतलब है कि कठिन से कठिन स्थिति-परिस्थिति में संघर्ष कर आम से खास बने अविनाश गिरी ने बताया कि उनकी यह फ़िल्म हिंदी में होंगी और उनका किरदार निभायेंगे भोजपुरी फ़िल्मों के मेगास्टार रवि किशन। रवि किशन ने भी अविनाश गिरी के किरदार को निभाने पर अपनी सहमति दे दी है।

रवि किशन ने बताया कि, “अविनाश गिरी का ख़ुद के जीवन को परदे पर उतारने का फ़ैसला एक साहसिक क़दम है।” अविनाश गिरी ने फिल्म के निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि, फ़िलहाल प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। जल्द ही रवि किशन के साथ अन्य कलाकारों और टेकनिशियनो का चुनाव कर लिया जाएगा। फिल्म की शूटिंग भी शीघ्र ही शुरू की जाएगी।”