पिछले कई दिनों से जनपद देहरादून में एटीएम क्लोनिंग के बाद विभिन्न बैंक खातों से हुई अवैध निकासी के मद्देनजर आज मंगलवार को आर0बी0आई0 द्वारा समस्त बैंकों की सुरक्षा सम्बन्धी बैठक की गई जिसमे आर०बी०आई० के सुब्रतदास-उत्तराखंड प्रभारी के साथ एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती कुमार द्वारा 34 बैंको के नियंत्रकों को निर्देशित किया गया। इसमे आरबीआई द्वरा दिये गये दिशा – निर्देशों को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था न होने पर बैंकों से विस्तृत आख्या मांगी गई है । सम्बन्घित बैक के जिन बैंक अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों पर तत्काल संज्ञान न लेते हुये उनको एफ0आई0आर0 हेतु थाने भेजा गया था उन अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के आदेश निर्गत किये गये हैं साथ ही प्राप्त शिकायतो का संज्ञान लेते हुये यथाशीघ्र क्षतिपूर्ति कर पीडितों की धनराशि वापस कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया व पुलिस को अपेक्षित सहयोग देने हेतु निर्देशित किया गया ।
बैठक में एसएसपी देहरादून ने बैंकर्स को वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए जनपद में हुए कुल एफआईआर की संख्या के सम्बंध में बैंको की जिम्मेदारी एवम आवश्यक सुरक्षा दिशा निर्देश दिए गए और कहा गया कि वर्तमान में जनपद में उक्त सन्दर्भ में 86 मुकदमे दर्ज है तथा और शिकायते लगातार प्राप्त हो रही है, इसलिए आगे की कार्रवाही के लिए आवश्यक डाटा जल्दी उपलब्ध कराया जाये। बैठक के दौरान प्रकाश में आये तथ्यों के सम्बंध में बताया गया कि अपराधी द्वारा ऐसे एटीएम को निशाना बनाया गया जिनमे सुरक्षा प्रबंध नही थे, अतः आगामी घटनाओ को रोकने के लिए सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किये जाय साथ ही डेटा चोरी होने के कारण भविष्य में और घटनायें होने की संभावना है अतः ग्राहकों को जागरूक करते हुए नए सुरक्षा के फीचर के एटीएम, एसएमएस सुबिधा और पिन को चेंज करने के लिए एसएमएस और फ़ोन से अवगत कराने हेतु कहा गया। साथ ही बैठक के दौरान यदि किसी कर्मी की संलिप्तता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही एवम बैंको से अपेक्षित सहयोग के लिए कहा गया।
मंगलवार तक तक जनपद मे अब तक कुल 86 अभियोग एटीएम धोखाधड़ी से संबंधित पंजीकृत किये गए है, जिसमे कुल 25,96,300 रुपये की निकासी की गई।