भाजपा के दिनेश कैंट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, बोले- यह बगावत नहीं नाराजगी है

0
350
दिनेश

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से कैंट में सविता कपूर को टिकट देने के बाद विरोध तेज होने लगे हैं। यहां से पिछले कई बार के दावेदार रहे दिनेश रावत ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बगावत नहीं नाराजगी है।

शुक्रवार की शाम पटेर नगर स्थित एक रेस्तरां में वरिष्ठ भाजपा नेता और रेशम फेडरेशन के पूर्व निदेशक दिनेश रावत ने पत्रकारों के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने सविता कपूर को टिकट देने को लेकर बगावत नहीं बल्कि पार्टी नेतृत्व को लेकर नाराजगी जाहिर की।

पार्टी नेतृत्व में लोकतांत्रिक तरीके से हर कार्यकर्ता को अपनी बात रखने और कहने का पूरा अधिकार है। पार्टी ने अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया तो कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर अपना चुनाव में विरोध दर्ज कराएंगे।

भाजपा नेता रावत ने कहा कि पिछले 2007 से यानी चार विधानसभा चुनाव में कैंट से उम्मीदवारी को लेकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। एक ही परिवार को पार्टी ने आठ बार विधायक बनने के लिए मौका दिया। अन्य कार्यकर्ता हासिए पर चले जा रहे हैं। इतने सालों तक सब्र नहीं रखा जा सकता है। नाराजगी होना लाजमी है।

उन्होंने कहा कि आठ बार एक परिवार को टिकट दिया गया। अब फिर उसी परिवार को टिकट देकर पार्टी की ओर से परिवारवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरबंस कपूर के निधन से क्षेत्र के लोगों में ज्यादा सिंपैथी कार्ड नहीं चलने वाला है उससे चौगुना मेरे साथ क्षेत्रवासियों का भाव है।

दिनेश रावत ने कहा कि पिछले 4 चार विधानसभा से क्षेत्र में अपनी उम्मीदवारी को लेकर आमजन के लिए काम किया। क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति के सुख-दुख में सहभागी बने हैं। पार्टी को उनके संघर्ष और मेहनत का सम्मान देने का यह साल था। कार्यकर्ता को उभारने के लिए अन्य को भी मौका मिलना चाहिए।