कांग्रेस में बगावत, नेता प्रतिपक्ष निशाने पर

0
511
कांग्रेस

देहरादून,  आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस की नयी कार्यकारणी का गठन किया गया, पर कार्यकरणी के गठन होते ही कांग्रेस में बगावत भी शुरू हो गयी है। 70 सीट की विधानसभा में पहले ही कांग्रेस 11 विधायकों के साथ हासिए पर खड़ी है, ऐसे में कांग्रेस में बगावत अच्छी खबर नही है, क्योंकि कांग्रेस के धारचूला विधायक हरीश धामी ने नई कार्यकरणी से अपना इस्तीफा दे दिया साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर भी सरकार से साठ गांठ के गम्भीर आरोप लगाये।

धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचे हरीश धामी की प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से मुलाकात ना होने के चलते उन्होने कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को अपना इस्तीफा सौंपा। हरीश धामी ने आरोप लगाया कि सीनियर विधायक होने के बावजूद उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

विधायक हरीश धामी ने कहा कि मुझे जलिल करने के लिए ये पद दिया गया था,इसकी वजह से प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा दे दिया गया है। इस दौरान हरीश धामी ने नेता प्रतिपक्ष पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी विधायक 3 फरवरी को कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात करेगा, जहां सभी विषयों से हाईकमान को अवगत कराया जाएगा।

आपकों बता दें कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी में विधायक हरीश धामी को प्रदेश सचिव बनाया गया है। जबकि कांग्रेस के बाकि विधायकों को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। जिसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि कांग्रेस प्रदेश संगठन ने मुझे जो पद दिया है, मैं उससे इस्तीफा देता हूं। उन्होंने यहां तक लिखा कि वह बहुत जल्द ही कांग्रेस छोड़ने की तिथि की भी घोषणा करेंगे।