चार धाम यात्रा: 21 लाख 93 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे धाम

0
462
चारधाम

अब तक चार धाम यात्रा शुरू होने के दिन से लेकर शनिवार सायं काल तक कुल इक्कीस लाख तिरानब्बे हजार दो सौ बहत्तर तीर्थयात्री सभी धामों के दर्शन कर चुके हैं।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ के अनुसार 18 जून सायं काल तक उत्तराखंड चार धाम तीर्थयात्रियों की संख्या 21,93,272 तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं। 8 मई बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि से 18 जून शाम तक 7,69,595 लोग पहुंचे। आज शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम 9676 तीर्थयात्री पहुंचे। केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 18 जून सायं तक हेली सेवा के जरिए 74744 तीर्थयात्री पहुंचे। शाम चार बजे तक केदारनाथ 8213,पहुंचे श्रद्धालु धाम पहुंचे। गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 18 जून तक 389191 श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। शाम 4 बजे तक दर्शन के लिए 4997 श्रद्धालु पहुंचे।

यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 18 जून तक 2,98,706 लोग दर्शन कर चुके हैं। आज सायं 4 बजे तक दर्शन के लिए श्रद्धालु 3904 पहुंचे हैं। 18 जून शाम तक बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग 15,05375 है। शनिवार जून सायं काल तक गंगोत्री-यमुनोत्री में 6,87817 यात्री दर्शन कर चुके हैं। हेमकुंड साहिब लोकपाल तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 17 जून रात्रि तक 1,05364 है।