इस बार सर्दियों के मौसम में यहां हुई है रिकार्डतोड़ बर्फबारी

0
956
सुवाखोली, यहां अब हर समय खिली धूप है। बर्फ के पहाड़ हैं। प्रकृति की खूबसूरती इस कदर है कि किसी को भी अपनी ओर खींच ले। मसूरी के नजदीक सुवाखोली से लेकर भवान-क्यार्दा गांव तक पहाड़ से लेकर सड़कों के किनारे तक जमा बर्फ पर्यटकों को बेहद शानदार अहसास करा रहा है। दून से मसूरी होते हुए उत्तरकाशी के रास्ते में पहाड़ पर गिरी बर्फ को देखने के लिए अच्छी खासी संख्या में लोग आ रहे हैं।
भारी बर्फबारी ने पिछले दिनों इस पूरे इलाके को उत्तराखंड के अन्य स्थानों से काटकर रखा। बर्फबारी प्रकृति की खूबसूरत नेमत से कहीं ज्यादा लोगों के लिए दुश्वारी बन गई थी। हाल ये हुआ कि पर्यटकों के फंसने की स्थिति में प्रशासन को आईटीबीपी लगाकर उन्हें निकालना पड़ा। मगर मौसम के मिजाज में बदलाव के बाद अब ये ही बर्फ लोगोें का ध्यान अपननी ओर खींच रही है। लोग यहां पहुंच रहे हैं और बर्फ के साथ फोटो लेने से लेकर अठखेलियां करने में व्यस्त हैं।
देहरादून से मसूरी होते हुए उत्तरकाशी के रास्ते पर दो जगह बर्फबारी ने खूबसूरती की नई तस्वीर खींच कर रख दी है। एक, सुवाखोली और रौतू की बेली क्षे़त्र तो दूसरा भवान से होते हुए क्यार्दा गांव का इलाका। यहां पर आपको पर्वत की चोटियों में भी बर्फ दिखेगी तो सड़क के किनारे भी। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान हाल फिलहाल मौसम के ठीक रहने की तरफ इशारा कर रहा है फिर भी स्थानीय लोगों का कहना है कि एक बार फिर से बर्फबारी हो सकती है। इन स्थितियों के बीच, मौजूदा समय तो पर्यटकों और यहां से गुजरने वाले हर एक यात्री के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है। खिली धूप के बीच बर्फ से लकदक पर्वत चोटियां एक अलग अहसास करा रहा है। दिल्ली में रह रहे उत्तराखंड मूल के नितिन रावत का कहना है कि वह अपने गांव आए थे। बर्फ देखने का मौका भी मिल गया। साथ में कुछ दोस्त भी आए हैं, जिन्हें यहां की सुंदरता ने मंत्रमुग्ध कर दिया है।