रेड या ऑरेंज जोन से आएंगे नैनीताल तो होना होगा 14 दिन के लिए क्वारंटाइन

0
585
नैनीताल
जी हां। जनपद में रेड या ऑरेंज जोन से आने वाले लोगों के साथ कोरोना  का संक्रमण न आने पाये, इसकी सावधानी बरतने के लिए नैनीताल में इन लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। डीएम सविन बंसल ने रविवार की रात इस आशय के आदेश जारी किये हैं। आदेश में कहा है कि रेड व ऑरेंज जोन से जिले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण होगा और फिर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। उनके वाहन चालक के लिए भी यही प्रक्रिया अपनायी जाएगी।
डीएम ने कहा कि ऐसे यात्री, जो उपचार के बाद जिले में लौट रहे हैं, उन्हें भी हॉस्पिटल या क्वारंटाइन सेंटर में रखा  जाएगा। अगर कोई व्यक्ति जिले से रेड व ऑरेेंज जोन में अनुमति लेकर अपने रिश्तेदार को लेने जा रहा है, तो भी उन्हें जांच व क्वारंटाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा। अगर कोई व्यक्ति दूसरी जगह से इस जिले से होकर कहीं और जा रहा है तो उसे जांच के बाद जाने दिया जाए। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को इन नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति ग्रीन जोन से जिले में आ रहा है तो भी उसकी भी जांच होगी, लेकिन उसके बाद उसे अपने घर जाने दिया जाएगा।