प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले रुद्रपुर में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एसपीजी की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल का मैदान तक रिर्हसल कि गयी। इस दौरान पुलिस महानिर्देशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने अधिकारियों को सुरक्षा से सम्बंधित चूक ना हो इसके लिए दिशा निर्देश भी दिए गए।
आपको बतादे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर पहुच रहे है। ऐसे में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के तमाम पुख्ता इंतज़ाम किये गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक एक दिन पहले जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एसपीजी की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल(मोदी) मैदान तक रिर्हसल किया गया।
इस दौरान ड्यूटी में तैनात कर्मचारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कितने मुस्तेद है। इसका परीक्षण किया गया। 31 वाहनी पर ठीक 3 बजे रियलशेल शुरू की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर पीएसी के मैदान पर पहुचा जिसके बाद प्रधानमंत्री बुलेटप्रूफ वाहन में बैठ कर कार्यक्रम स्थल डीडी चौक से होते हुए किच्छा बाईपास स्थित (मोदी) मैदान तक पहुचे। जैसे ही 31 वाहनी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला निकला तो 31 वाहनी से लेकर किच्छा बाईपास स्थित मैदान तक जीरो जॉन कर दिया गया ओर अधिकारियों ने लगभग 45 मिनट बाद प्रधानमंत्री का काफिला वापस 31वी वाहनी के मैदान में लौटाया।
इस दौरान महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए सुरक्षा के प्रति बेहद सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।