गोपेश्वर। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय रिले साइकिलिंग दल मंगलवार को गोपेश्वर पहुंचा, जहां स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। 12 सदस्यीय दल में एक महिला सदस्य भी शामिल है।
मंगलवार को यह साइकिलिंग दल गोपेश्वर में ही विश्राम करेगा। दल के टीम लीडर एयरपोर्ट अथॉरिटी के सचिव एसके तोमर ने बताया कि 30 मार्च से पंतनगर एयरपोर्ट से शुरू हुए इस अभियान दल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता अभियान का संदेश देना है। पांच चरणों में संचालित इस अभियान का समापन 22 अप्रैल को देहरादून एयरपोर्ट पर होगा। गोपेश्वर पहुंचे अभियान दल में चंडीगढ़ एयरपोर्ट, गुजरात, चेन्नई, भोपाल, बैंगलुरू, पंतनगर, देहरादून व रांची एयरपोर्ट के युवा शामिल हैं।
780 किमी की इस यात्रा के पांच पडाव बनाए गए हैं, जिसमें पहला पड़ाव पंतनगर से अल्मोड़ा, अल्मोड़ा से कर्णप्रयाग, कर्णप्रयाग से गुप्तकाशी, गुप्तकाशी से टिहरी व टिहरी से देहरादून में इसका समापन होगा। प्रत्येक दल के पड़ाव पर पहुंचने के बाद नया दल वहां से आगे की साइकिलिंग को शुरू करेगा। इस दल में दीपिका घई, विनोद, रिजु जे. जोसफ, अरेंद्र, विरेंद्र, अमित, रविश, नगाकसी, डीपी मिश्रा, रोशन लाल, पीएस वृजवाल आदि शामिल हैं।