फिल्म ‘बागी 3’ के पहले पोस्टर के साथ रिलीज डेट का एलान

0
740

मुंबई, टाइगर श्राफ के फैंस का इंतजार अब खत्म होने को है क्योंकि उनके एक्शन स्टार की फिल्म ‘बागी 2’ की बेशुमार सफलता के बाद अब टीम ने जल्द ही ‘बागी 3’ की शूटिंग शुरू करने जा रही है। लेकिन उनके साथ दिशा पटानी होंगी या कोई एक्ट्रेस इस बात की अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

‘बागी 3’ का पोस्टर रिलीज किया गया है इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है। ‘बागी 3’ 6 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली है। ‘बागी 3’ में भी टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस साल रिलीज हुई “बागी 2” में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था और यह साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म में से एक थी, ऐसे में अब हर किसी की नजरे फिल्म के तीसरे भाग पर टिकी है। फिल्म के निर्माताओं ने “बागी 3 ” के पोस्टर के साथ अपने आगाज की घोषणा कर दी है और साथ दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक्शन और ड्रामे की भरमार होगी। साथ ही, टाइगर अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे। अभिनेता ने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है और अपने वह कई स्टंट सीख रहे है और अभ्यास कर रहे है। बागी में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं। उसके बाद इस साल आई बागी 2 में टाइगर श्रॉफ दिशा पटानी के साथ रोमांस करते नजर आए थे। अब देखना है कि बागी 3 में टाइगर के साथ कौन सी एक्ट्रेस नजर आने वाली है। कहा जा रहा है कि बागी 3 के लिए सारा अली खान को अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी तक सारा ने इस रोल के लिए हां या ना नहीं कहा है ।

बता दें सारा अली खान ने इस साल फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में सारा सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आई थीं। इसके साथ ही सारा की दूसरी फिल्म सिंबा भी जल्द रिलीज होने वाली है।