फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज डेट टली

0
1259

नई दिल्ली,  बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज डेट टल गई है। यह फिल्म अब अगले साल क्रिसमस पर रिलीज की जाएगी। यह जानकारी करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर दी है।

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और अमिताभ बच्चन रणबीर कपूर, आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। ‘ब्रह्मास्त्र’ करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की सबसे मंहगी फिल्मों में शामिल है। यह एक फ्रेंचाइजी होगी। करण जौहर ने कहा कि 2019 में इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज होगा। उसके बाद दो-दो सालों के गैप पर बाकी दो फिल्में रिलीज होगीं। बॉलीवुड में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब एक फिल्म तीन पार्ट (trilogy) में रिलीज होगी। यह करण जौहर की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है।

अयान मुखर्जी ने कहा कि यह फिल्म एक्शन भरपूर है। इसके लिए जिम्नास्टिक, हार्स राइडिंग, फाइन सीन्स की ट्रेनिंग दी जा रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन अहम किरदार में होंगे। फिल्म एक बड़े बजट के साथ बनाई जा रही है। फिल्म में रणबीर, आलिया और बिग बी के साथ साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया में हो रही है।

अगले साल करण जौहर की कई बड़े बजट की फिल्में आने वाली हैं, जिसमें तख्त, कलंक, स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 हैं।