रिलायंस नंबर वन, लेकिन बाजार हैसियत में आई कमी

0
595

मुंबई। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों की सूची में इस महीने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर काबिज रही है। इस सूची में दूसरे स्थान पर टीसीएस और तीसरे पायदान पर एचडीएफसी बैंक रहा है, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर (चौथे स्थान पर), आईटीसी (पांचवे स्थान पर), इन्फोसिस (छठें स्थान पर), एचडीएफसी (सातवें स्थान पर), एसबीआई (आठवें स्थान पर), कोटक महिंद्रा बैंक (नौंवे स्थान पर) और आईसीआईसीआई बैंक का दसवां स्थान है।
इस कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह की तुलना में काफी बढ़ोतरी हुई है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है। शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह के दौरान शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस, आईटीसी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में तेजी आई है, जबकि अब तक टॉप स्थान पर काबिज होनेवाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को घाटा हुआ है। इसी तरह एडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक के पूंजीकरण में भी गिरावट दर्ज की गई है। टॉप 5 कंपनियों की बाजार हैसियत में 35 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
ॉक एक्सचेंज में शामिल शीर्ष 10 कंपनियों में दूसरे पायदान पर काबिज टीसीएस का बाजार पूंजीकरण इस सप्ताह 24,671.93 करोड़ रुपये बढ़कर 7,47,343.70 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 4,328.83 करोड़ रुपये बढ़कर 3,40,369.64 करोड़ रुपये हो गया है। आईटी उद्योग की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस का पूंजीकरण भी 3,407.55 करोड़ रुपये की बढ़ते हासिल करते हुए 3,23,782.67 करोड़ रुपये हो गया है। सार्वजनिक बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में 1,963.41 करोड़ रुपये की बढ़त आई है और यह 2,43,597.27 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,131.27 करोड़ के इजाफे के साथ 2,27,775.14 करोड़ रुपये रहा है।
में गिरावट दर्ज करनेवाली कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर को नुकसान हुआ है। एचयूएल का बाजार पूंजीकरण 7,110.87 करोड़ रुपये तक घटा है और यह 3,75,555.77 करोड़ रुपये रह गया है। इसी तरह, एचडीएफसी के मार्केट कैपिटलाईजेशन में भी 4,344.84 करोड़ रुपये की कमी आई है और यह इस सप्ताह 3,19,881.70 करोड़ रुपये रह गया है। अब तक टॉप 10 कंपनियों में शीर्ष पर रहनेवाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण भी 3,739.81 करोड़ रुपये कम हुआ है। इस कारोबारी सप्ताह आरआईएल का मार्केट कैप 7,77,567.57 करोड़ रुपये रह गया है। इसी तरह, कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण भी 2,757.11 करोड़ की गिरावट के साथ 2,34,039.45 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 2,300.05 करोड़ की गिरावट के साथ 5,67,036.16 करोड़ रुपये रहा है।
9 फीसदी की गिरावट देखी गई है, हालांकि एक दिन काटर्नओवर 62.25 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह, टीसीएस के मार्केट कैप में शुक्रवार को 0.37 फीसदी की बढ़त देखी गई और टर्नओवर 28.20 करोड़ रुपये रहा है। एचडीएफसी बैंक की बाजार पूंजीकरण में 0.05 फीसदी की इजाफा हुआ है और टर्नओवर 24.52 करोड़ रुपये रहा है। आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में शुक्रवार को 1.35 फीसदी की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रही और टर्नओवर भी 105.12 करोड़ रुपये बढ़ा है। भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में भी शुक्रवार को 1.19 फीसदी और टर्नओवर में 27.46 करोड़ रुपये बढ़ा है, तो वहीं कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में 1.17 फीसदी की बढ़त रही, जिससे इसका टर्नओवर शुक्रवार को 20.13 करोड़ रुपये हो गया।