कुछ ट्रेन अब आयेंगी दून

0
1211

पिछले दिनों दून स्टेशन और रेलवे लाइन मरम्मत के चलते देहरादून से ट्रेनों की आवाजाही बंद होने के कारण परेशान हो रहे लगों को रेल मंत्रालय ने कुछ राहत दी है। अब मरम्मत का काम चलने तक भी देहरादून से कुछ ट्रेनों की आवाजाही जारी रहेगी। देहरादून स्टेशन सुप्रिटेंडेंट करतार सिंह ने बताया कि कुछ ट्रेन देहरादून तक आ रहीं और कुछ केवल हरिद्वार तक आ रही।देहरादून तक आने वाली इन ट्रेनों के नाम हैं

  • देहरादून-दिल्ली जनशताब्दी
  • देहरादून-दिल्ली नंदा देवी एक्सप्रेस
  • जनता एक्सप्रेस
  • हावड़ा एक्सप्रेस
  • गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस
  • देहरादून अमृतसर लोहरी एक्सप्रेस
  • मसूरी एक्सप्रेस

इसके अलावा शताब्दी और उपासना ट्रेन ऐसी हैं जो केवल हरिद्वार तक आ रहीं हैं।

बाकी ट्रेनों की आवाजाही काम पूरा होने तक बंद रहेगी। गौरतलब है कि इस महीने की 17 तारीख से अगले महीने की 22 तारीख तक देहरादून स्टेशन मरम्मत के लिये बंद किया गया था। जिसके चलते देहरादून आने और जाने वाली सभी ट्रेनें हरिद्वार तक ही आना जाना कर रही थी। राज्य में पर्यटक सीज़न और चारधाम यात्रा शुरू होने की वजह से पर्यटक व्यवसाय से जुड़े लोगों ने इससे होने वाले नुकसान और असुविधा से बचाने के लिये राज्य सरकार और रेल मंत्री सुरेश प्रभु तक गुहार लगाई।

केंद्रीय रेल मंत्री ने अधिकारियों को मामले में ध्यान देने के निर्देश भी दिये। वहीं आम लोगों को तो इस फैसले से राहत मिलेगी ही साथ साथ पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं। उत्तराखंड होटल संघ के अध्यक्ष संदीप साहनी का कहना है कि “व्यापार के मद्देनज़र यह अच्छी खबर है,पिछले कुछ दिनों से हमें बहुत से फोन काल और ईमेल आ रहे है, अलग-अलग शहरों से और जगहों से लोगों ने अपने ट्रिप कैंसल कर दिए हैं। रेलवे की तरफ से यह एक गलत कदम था वो भी गर्मीयों के मौसम में और यात्रा सीज़न के दौरान, लेकिन एक बार फिर ट्रेन की आवाजाही होने से होटल व्यापारियों ने राहत की सांस ली।