स्टेट प्लेन से 7500 रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंचे उत्तराखंड

0
392
रेमडेसिविर
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह के विशेष प्रयास से स्टेट प्लेन से 7500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप देर रात उत्तराखंड पहुंची। उम्मीद है कि अब राज्य में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत नहीं होगी। यह खेप गुजरात के अहमदाबाद से लायी गई है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है कि सभी जिलों में रेमडेसिविर इंजेक्शन के खपत और अनुपात तय करते हुए पर्याप्त मात्रा में रेमडेसिविर इंजेक्शन भेज दिए जाएं।  संक्रमण से जूझ रहे किसी भी प्रदेशवासी को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी ना हो।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों पर मंगलवार सुबह ही स्टेट प्लेन को अहमदाबाद भेजा गया थाए राज्य सरकार का यह विशेष विमान रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर देर रात तक उत्तराखंड पहुंचा। अब प्रदेश में अब अगले कुछ दिनों तक रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत नहीं होगी।
बीते 72 घंटों में उत्तराखंड में लगभग 11 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हो गई है। शनिवार को भी उत्तराखंड में 3500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हुई थी।  अगले 24 घंटों में उत्तराखंड को 2000 रेमडेसिविर इंजेक्शन की और आपूर्ति हो जाएगी।