टिहरी में खुला पहला रैन बसेरा

0
2623

पंडित दीन दयाल अन्त्योदय योजना के तहत टिहरी जिले में पहले रैन बसेरे का स्थानीय विधायक धनसिंह नेगी ने उद्घाटन किया।इस मौके पर विधायक धनसिंह नेगी ने कहा कि गरीब और निराश्रित लोगों को मिलेगा इसका लाभ। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत पंडित दीन दयाल अन्त्योदय योजना के तहत टिहरी जिले के नई टिहरी मुख्यालय में पहला रैन बसेरा खोला गया, जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक धनसिंह नेगी ने किया।

बौराड़ी बस अड्डे के पास बने रैन बसेरे में गरीब निराश्र्ति और विकलांग करीब एक दर्जन लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है।जिसकी देखरेख का जिम्मा फिलहाल नगर पालिका के पास है। नगर पालिका अध्यक्ष उमेश चरण गुंसाई का कहना है कि लंबे समय से रैन बसेरे की मांग चली आ रही थी, लेकिन पालिका के पास संसाधनों का अभाव होने के चलते रेन बसेरा नहीं खोला गया।

लेकिन पंडित दीन दयाल अन्त्योदय योजना के तहत करीब 14 लाख की लागत से बौराड़ी बस अड्डे के पास रैन बसेरा खोला गया है। जिससे करीब एक दर्जन निराश्रित लोगों को लाभ मिलेगा।

टिहरी विधायक धनसिंह नेगी का कहना है कि लंबे समय से टिहरी में रैन बसेरे की मांग की जा रही थी, जो कि अब पूरी हुई है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है हम कोशिश करेंगे कि इस रैन बसेरे की कैपेसिटी और बढ़ाई जाए।