जर्जर विद्यालयों के भवनों के पुनर्निर्माण की एक सप्ताह में दें रिपोर्ट : विस अध्यक्ष 

0
481
ऋषिकेश, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जर्जर विद्यालयों के भवनों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
 मंगलवार को कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा है कि जिन राजकीय विद्यालयों के भवनों की स्थिति खराब है उनके प्रस्ताव बनाकर शीघ्र शासन को भेजे जाएं ताकि विद्यालय के भवनों को ठीक करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय की चारदीवारी एवं अन्य खामियों की पहले से ही जांच करवाई जाए ताकि कोई हादसा ना हो, इसलिए मरम्मत आदि कार्य शीघ्र करवाया जाएं।
उन्होंने राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं इंटर कॉलेजों में विद्युत व्यवस्था, कंप्यूटर शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही शासकीय विद्यालय में घटती छात्र संख्या पर चिंता प्रकट की। कहा है कि छात्रों की संख्या कैसे बढ़ाई जाए, इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए। शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है इसलिए प्रत्येक बच्चे को शिक्षा अवश्य मिलनी चाहिए। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत में शासकीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या एवं अध्यापकों की संख्या की जानकारी प्राप्त की और शिक्षा का स्तर गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी उमा पवार, उप खंड शिक्षा अधिकारी अनीता चौहान, सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता अखिलेश प्रसाद सेमवाल आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।