एम्स कर्मचारी सहित दो कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

0
574
एम्स
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश  में भर्ती दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एक मरीज को शनिवार को छुट्टी  दी जाएगी। इनमें एक मरीज एम्स का नर्सिंग ऑफिसर भी है। इससे पूर्व दून से एम्स रेफर होकर आए कोरोना पॉजिटिव पेसेंट की उपचार के बाद कोविड 19 रिपोर्ट नीगेटिव आ चुकी है। यह जानकारी एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने दी।
उन्होंने बताया कि संस्थान में भर्ती कोविड पॉजिटिव मरीज की लगातार दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे स्वास्थ्यकर्मियों व कोविड वाॅरियर्स में उत्साह है। एम्स दोगुनी ऊर्जा से कोविड संक्रमित मरीजों की सेवा कर रहा है। शुक्रवार को एम्स संस्थान में भर्ती कोरोना पॉजिटिव एक महिला नर्सिंग ऑफिसर की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है। जनरल सर्जरी विभाग की यह महिला हेल्थ वर्कर यूरोलॉजी आईपीडी में ड्यूटी पर थी। वहां  भर्ती  एक अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज से उसे संक्रमण हुआ था। उनकी दूसरी कोविड जांच भी निगेटिव आई है। लिहाजा इस मरीज को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है।
प्रो. रवि कांत ने बताया कि सरकार के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार शनिवार को इस मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने के 10 दिन पूर्ण हो रहे हैं।  शनिवार को मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व दो मई को दून से रेफर होकर आए कोरोना पॉजिटिव कैंसर पेसेंट की एम्स में उपचार के बाद कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इसके बाद इस मरीज को आइसोलेशन वार्ड से कैंसर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वहां इनका कैंसर का उपचार चल रहा है। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत के स्टाफ ऑफिसर डा. मधुर उनियाल ने बताया कि एम्स में भर्ती अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सेहत में भी तेजी से सुधार हो रहा है। सभी रोगी स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि अन्य भर्ती पांच में से कोई भी मरीज आईसीयू में नहीं है।