गणतंत्र दिवस समारोह की रूप रेखा तय

0
595

देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बुधवार को सचिवालय सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह की रूप रेखा के निर्धारण को लेकर बैठक की। बैठक में सभी शासकीय भवनों को 25 व 26 जनवरी को शाम छह बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रकाशमान करने का निर्णय लिया गया। इसमें कम वोल्टेज के बल्बों का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए। इस कार्य में नगर निगम, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, व्यापार संघों तथा स्थानीय गैर-सरकारी संस्थाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया।
प्रदेश मुख्यालय में प्रमुख चौराहों पर 25 जनवरी शाम छह बजे से रात्रि नौ बजे तक तथा 26 जनवरी को सुबह छह बजे से दोपहर 11 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देशप्रेम एवं देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जाएगा। 26 जनवरी को सचिवालय, जनपद मुख्यालयों, विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं शासकीय कार्यालयों में प्रातः 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर देहरादून में संस्कृति विभाग द्वारा टाउन हॉल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
सचिव राज्यपाल आर.के.सुधांशु ने बताया कि राजभवन में हर वर्ष की भांति किए जाने वाले आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल किया गया है। परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित किया जाने वाला मुख्य समारोह सुबह 10:30 बजे प्रारम्भ होगा। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल होंगी। आयोजन स्थल की सजावट बैरिकेटिंग एवं अन्य अवस्थापना कार्य का समन्वय जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, मुख्य नगर अधिकारी, लोक निर्माण विभाग देहरादून के मुख्य अभियन्ता करेंगे। परेड़ ग्राउण्ड में आयोजित समारोह को मनोहर बनाने के लिए वायु सेना द्वारा करतब के आयोजन के लिये मुख्य सचिव उच्च स्तर पर वार्ता करेंगे।
परेड़ ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले परेड़ में सेना, आईटीबीपी, सिविल पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी, एनएसएस, भूतपूर्व सैनिक एवं स्काउट गाईड्स भाग लेंगे। परेड़ का नेतृत्व सेना के अधिकारी द्वारा किया जाएगा। परेड़ में सेना तथा पीएसी बैण्ड शामिल होंगे। सीआरपीएफ की सहभागिता के लिये सम्पर्क करने के निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिए गए। उत्कृष्ट परेड के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली टुकड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।