कार्बेट में लाये जायेगे बाहर से 4 करोड़ के गैंडे

0
622

नेशनल कार्बेट पार्क न केवल भारत मे बल्कि विश्व मे जाना जाता है, अभी हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मेगा शो भी कार्बेट का दिखाया गया था जिसके बाद पूरे विश्व मे कार्बेट के प्रति उत्सुकता दिखाई दे रही है। कार्बेट में यू तो लगभग सभी प्रकार के जीवो की प्रजाति दिखाई देती है। यह मुख्य रूप से टाइगर के लिए जाना जाता है और यहां पर पूरे विश्व से लोग टाइगर को देखने आते हैं, पर अभी तक यहां पर एक वन्य जीव जो नही था वो है गैंडा, अब उत्तराखंड सरकार ने यहां पर बाहर से गैंडे लाने का एक बड़ा फैसला लिया है जिनकी कीमत 4 करोड़ तक होगी।

उत्तराखंड सचिवालय में राज्य वन्य जीव परिषद की बैठक सम्पन्न हुई जो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई।उत्तराखंड सरकार और वन विभाग ने कार्बेट पार्क के लिए एक बड़ा कदम उठाया जिसके तहत कार्बेट पार्क में गैंडे लाये जायेगे। पहली बार मे इनकी सँख्या को 10 तक रखा जाएगा और इसके लिए कुल 4 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सरकार के इस फैसले के पीछे का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों की संख्या को बढ़ाना है।

मुख्य वन संरक्षक जयराम के अनुसार हम इसके लिए काफी उत्त्साहित है और धीरे-धीरे इनकी सँख्या को बढ़ाया जाएगा और इसको चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा। यह एक अच्छा प्रयास माना जा रहा है इससे कार्बेट की जैव विविधता भी बढ़ेगी और जो लोग अभी टाइगर को देखने यहां आते हैं वो अब गैंडे भी देख पाएंगे और इससे यहां आने वाले पर्यटकों की सँख्या में भी इजाफा होगा।

इन गेंडों को आसाम व पश्चिम बंगाल से लाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के कार्बेट के अंदर डिस्कवरी चैनल के बियर गिल्स के साथ शूट किया प्रोग्राम भारत ही नही पूरे देश ने देखा जिसके बाद से उत्तराखंड सरकार को कार्बेट में आने वाले सैलानियों की सँख्या बढ़ने की काफी उम्मीदें हैं, जिसके तहत उत्तराखंड सरकार वन विभाग के साथ मिलकर कार्बेट में वन्य जीवों की सँख्या बढाने में लग गयी है।

आपको बता दे कि अभी हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक कार्बेट में टाइगरों की सँख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। अब सरकार यहां गेंडों को भी बढाना चाहती है जिससे यहां लोगो का रुझान और बढ़ सके क्योकि इससे पूर्व कार्बेट पार्क में गेंडों की सँख्या शून्य है। सरकार का यह फैसला निश्चित रूप से यहां आने वाले सैलानियों के रुझान कार्बेट की तरफ खीचेगा।