निकाय चुनाव में दावेदारी को लेकर आपस में उलझे कांग्रेसी

0
728

गोपेश्वर। स्थानीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से प्रवेक्षकों के सामने दावेदारी कर रहे एक दावेदार को गैर-कांग्रेसी बताकर कांग्रेसी आपस में ही उलझ गए। मंगलवार को एक जारी बयान में कांग्रेस पार्टी के नगराध्यक्ष अरविंद नेगी ने कहा कि सोमवार को निकाय चुनाव के लिए पार्टी के प्रवेक्षक जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे थे। जिनके सामने पार्टी के महिला-पुरुष प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। इनमें एक प्रत्याशी बसंत भंडारी भी है, जो कि कांग्रेस के सदस्य ही नहीं है और न ही कभी पार्टी कार्यक्रमों में नजर आए। इससे पहले विधानसभा चुनाव में वह भाजपा प्रत्याशी के लिए कार्य कर रहे थे। अब जब निकाय चुनाव सामने है तो वह कांग्रेस से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसका विरोध किया जाएगा।
नेगी ने कहा कि प्रवेक्षकों के सामने भी इसका विरोध किया गया है। इसके बावजूद भी यदि पार्टी पैराशूट प्रत्याशी को नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए नामित करती है, तो नगर कमेटी इसका विरोध करेगी और बाकायदा इसका प्रस्ताव भी बैठक में तय किया गया है। साथ ही पार्टी कांग्रेस के जिन कार्यकर्ताओं को चुनाव में टिकट देगी उसके पक्ष में सभी कार्यकर्ता एक जुटता के साथ कार्य करेंगे। पार्टी में दावदारों के नाम- अरविंद नेगी, मनीष नेगी, ओमप्रकाश, धीरेंद्र गडोरिया, प्रमोद बिष्ट, संदीप झिक्वाण, वाईएस बत्र्वाल, अनूप भंडारी, भरत सिह रावत, अनीता नेगी, उषा फरस्वाण, रैजा चैधरी, पुष्पा नेगी, देवेश्वरी देवी, दीपा आर्य आदि शामिल हैं।