पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

0
562
Petrol Diesel Prices
File Photo
नई दिल्‍ली,  सऊदी ऑयल कंपनी अरामको के तेल कुओं पर ड्रोन हमले का असर अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में दिखने लगा है। ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की आपूर्ति में गिरावट आने की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने लगी हैं। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई महानगरों में पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे की तेजी के साथ 72.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 65.58 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 13 पैसे बढ़त के साथ 74.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 67.99 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे की बढ़त के साथ 77.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 16 पैसे की बढ़त के साथ 68.78 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 14 पैसे बढ़त के साथ 74.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 16 पैसे बढ़त के साथ 69.31 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 11 पैसे की बढ़त के साथ 74.07 रुपये प्रति लीटर और डी़जल 15 पैसे की बढ़त के साथ 65.89 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, गुरुग्राम में पेट्रोल 11 पैसे बढ़त के साथ 72.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे बढ़त के साथ 64.96 रुपये प्रति लीटर पर ग्राहकों को मिल रहा है।