पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर हुई बढ़ोतरी, पांच पैसे प्रति लीटर बढ़े भाव  

0
520
Petrol Diesel Prices
File Photo
नई दिल्‍ली, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पांच पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी  की है। ये बढ़ोतरी पिछले दो दिन भाव स्थिर रहने के बाद की गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को देश के चार महानगरों में बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 71.76 रुपये, 77.45 रुपये, 74.49 रुपये और 74.56 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। वहीं, ग्राहकों को चारों महानगरों में डीजल के लिए क्रमश: 65.14 रुपये, 68.32 रुपये, 67.55 रुपये और 68.84 रुपये प्रति लीटर के रेट से भुगतान करना पड़ रहा है।
वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में भी मजबूती देखने को मिली है। डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड के कारोबार में आधा फीसदी से ज्यादा की मजबूती दर्ज किया गया। ब्रेंट क्रूड करीब 63 डॉलर प्रति बैरल और डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड को 58 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पर कारोबार होते देखा गया है।