अनुभव सिन्हा की नई फिल्म ‘मुल्क’ में तापसी और ऋषि कपूर

0
909

पिछले साल अपनी फिल्म ‘तुम बिन’ की सिक्वल के बाक्स आफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा एक बार फिर एक नई फिल्म की योजना के साथ वापसी करने जा रहे हैं। मिली खबरों के अनुसार, अनुभव सिन्हा की नई फिल्म का नाम ‘मुल्क’ होगा, जिसकी मुख्य भूमिकाओं के लिए अभी तक तापसी पन्नू और ऋषि कपूर को साइन किया गया है। तापसी पन्नू के लिए ये अच्छा दौर चल रहा है।

‘पिंक’ और ‘नाम शबाना’ जैसी महिला प्रधान फिल्मों में दमदार अभिनय करके दर्शकों का दिल जीतने वाली तापसी पन्नू आने वाले समय में वरुण धवन की कामेडी फिल्म ‘जुड़वां 2’ रिलीज होने वाली है, जिसमें वे ग्लैमर अवतार में नजर आएंगी। अनुभव सिन्हा पहली बार इन दोनों कलाकारों के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। ऋषि कपूर के साथ काम करने के इस पहले मौके को लेकर तापसी पन्नू भी बेहद रोमांचित मानी जा रही हैं।

बताया जाता है कि फिल्म में इन दोनों की भूमिकाएं ससुर और पुत्रवधू की होंगी। ये भी कहा जा रहा है कि अक्तूबर से फिल्म की शूटिंग शुरु होगी और ये शेड्यूल यूपी में लखनऊ और वारणसी में होंगे। बताया जाता है कि ये फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित होकर बनाई जा रही है। फिल्म की पटकथा अंतिम दौर में है। जल्दी ही फिल्म में तापसी के हीरो के अलावा बाकी भूमिकाओं में कलाकारों का चयन किया जाएगा।