आस्कर से क्यों खुश हैं ऋषि कपूर

0
566
Rishi Kapoor talks about being cancer free
Rishi Kapoor talks about being cancer free

मुंबई, । इस साल के आस्कर पुरस्कारों को लेकर बालीवुड के जो सितारे सबसे ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं, उनमें से एक हैं ऋषि कपूर।

इन दिनों अमेरिका में इलाज करा रहे ऋषि कपूर की इस साल के आस्कर को लेकर खुशी का कनेक्शन हालीवुड के मशहूर मेकअप मैन ग्रेग कैनाम हैं, जिनको इस साल फिल्म वाइस के लिए आस्कर पुरस्कार मिला है। ग्रेग कैनाम को मिले पुरस्कार को लेकर ऋषि कपूर इसलिए खुश हैं, क्योंकि ग्रेग कैनाम ने करण जौहर की कंपनी में बनी फिल्म ‘कपूर एंड संस’ के लिए ऋषि कपूर का मेकअप किया था।

इस फिल्म में ऋषि कपूर ने 90 साल के बूढ़े व्यक्ति का रोल किया था, जो अपने परिवार के बिखर जाने से चिंतित है और इसे रोकना चाहता है। ग्रेग कैनाम को आस्कर मिलने के बाद सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट में लिखा कि आप जीनियस हो। इस मौके पर ऋषि कपूर ने बताया कि कैसे कपूर एंड संस की शूटिंग के दौरान उनको मेकअप करने में पांच पांच घंटे लग जाते थे। ग्रेग कैनाम ने चौथी बार आस्कर पुरस्कार जीता है। इस बार आस्कर में भारतीय शार्ट फिल्म पीरियड एंड आफ सेंटेंस को भी पुरस्कार मिला है।