फिल्म जग्गा जासूस की असफलता को लेकर आपस में झगड़े शुरु हो गए हैं। पहले रणबीर कपूर ने फिल्म की असफलता के लिए निर्देशक अनुराग बसु को जिम्मेदार ठहराया, तो अनुराग ने रणबीर कपूर की खिंचाई की और अब इस फिल्म को लेकर ऋषि कपूर की नाराजगी सामने आई है। ऋषि कपूर ने कहा कि निर्देशक की लापरवाही इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदेह साबित हुई। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में ये फिल्म इसलिए रिलीज नहीं हो सकी, क्योंकि टाइम पर फिल्म के प्रिंट्स तैयार नहीं किए गए। ऋषि कपूर ने कहा कि इससे ज्यादा बदकिस्मती की बात और क्या होगी कि फिल्म के संगीतकार फिल्म के रिलीज से एक सप्ताह पहले तक काम कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जब निर्देशक का फिल्म पर नियंत्रण न रहे, तो ऐसी फिल्म का यही हाल होता है। ऋषि कपूर ने याद दिलाया कि अनुराग बसु के काम करने के तरीके से नाराज होकर ही एकता कपूर ने उनको अपनी फिल्म से अलग किया था और ‘काइट’ के निर्माण के दौरान राकेश रोशन भी इसीलिए अनुराग बसु के साथ नाराज थे।
उनका कहना था कि एक निर्देशक अपनी अक्षमता के चलते कलाकारों की मेहनत पर पानी फेर देता है। उन्होंने अपने बेटे रणबीर के लिए भी सुझाव दिया कि आगे उसे इस तरह के निर्देशकों के साथ काम करने से बचना चाहिए। लगभग 90 करोड़ रु की लागत वाली ये फिल्म तकरीबन साढ़े तीन साल के बाद रिलीज हुई, जिसमें कई बार फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव हुए और बाक्स आफिस पर ये फिल्म 47 करोड़ का ही कारोबार कर सकी, जिसके बाद इसे साल की बड़ी फ्लाप फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर दिया गया।