भारत लौटने के बाद अपने खास दोस्तों से मिले ऋषि कपूर

0
838

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर भारत लौटने बाद अपने परिवार और दोस्तों के साथ व्यस्त हैं। ऋषि कपूर लंबे समय के बाद अपने दोस्त जितेंद्र, राकेश रौशन और रणधीर कपूर से मिले हैं। ऋषि ने ट्विटर पर अपने भाई रणधीर कपूर और अभिनेता जितेंद्र और राकेश रौशन के साथ एक फोटो शेयर की है। ऋषि ने लिखा-‘गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद!’

चारों दोस्तों ने एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर फोटो क्लिक करवाया है। फैंस ने उनकी फोटो पर खुशी जाहिर की है। एक प्रशंसक ने लिखा कि एक से बढ़कर एक। एक यूजर ने लिखा, ‘दोस्त सबसे अच्छे हैं!’ वहीं एक अन्य प्रशंसक ने लिखा- ‘आप सभी के बीच सबसे फिट दिख रहे हैं और यह सब कुछ कहता है .. रॉकिंग।’ किसी ने लिखा-‘सदाबहार सभी हीरो …’। एक फैन ने लिखा-‘ओल्ड इज गोल्ड …पुराने हीरो अभी के हीरो से ज्यादा बेहतर है।’ राकेश रौशन ने कुछ दिन पहले ऋषि के जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा था, आपकी वापसी की प्रतीक्षा है।’
उल्लेखनीय है कि ऋषि ने 1980 की फिल्म ‘आप के दीवाने’ में राकेश और जितेंद्र के साथ अभिनय किया था। ऋषि ने रणधीर कपूर की 1987 की फिल्म ‘खजाना’ में भी प्रमुख भूमिका निभाई थी। ऋषि और जितेंद्र ने फिल्म ‘बदलते रिश्ते'( 1978), फिल्म ‘सिंदूर’ (1987) और फिल्म ‘घर की इज्जत’ (1994) सहित कई फिल्मों में साथ काम किया है। वहीं  ऋषि कपूर और राकेश रौशन  ने 1975 में आई फिल्म ‘खेल खेल’ में साथ काम किया था जो हिट रही थी। 80 के दशक में ‘खुदगर्ज’, ‘राम तेरे कितने नाम’, ‘नसीब’ जैसी फिल्मों में राकेश रौशन और ऋषि कपूर एक साथ काम कर चुके हैं। ऋषि कपूर हाल में न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा कर भारत वापस लौटे हैं।