आरके में लगी आग पर बने कार्टून से नाराज हुए ऋषि कपूर

0
684
Rishi Kapoor talks about being cancer free
Rishi Kapoor talks about being cancer free

शनिवार को आरके स्टूडियो में लगी भयंकर आग से कपूर परिवार इस बात से आहत है कि एक न्यूज पेपर में इस अग्निकांड को लेकर एक कार्टून छापा गया। कार्टून में दिखाया गया है कि स्वर्ग में बैठे राजकपूर अपने स्टूडियो में आग लगने के बाद वहां से महसूस कर रहे हैं कि एक आग ने इस स्टूडियो को शुरु कराया था और एक आग से सब कुछ तबाह हो गया।

1948 में राज कपूर ने इस स्टूडियो की स्थापना के साथ फिल्म आग से निर्माण और निर्देशन में कदम रखा था। इसी फिल्म में पहली बार नरगिस के साथ राजकपूर की जोड़ी बनी थी। अग्निकांड के बाद छपे कार्टून पर ऋषि कपूर ने सख्त एतराज उठाते हुए कहा है कि इसकी भाषा और शैली निंदनीय है, जो हमारी आहत भावनाओं को आहत करने वाली है। हम इसे खारिज करते हैं।

शनिवार की दोपहर को हुए अग्निकांड में स्टूडियो का एक सेट जलकर राख हो गया, जबकि पुराने दौर की यादों को समेटे हुए काफी चीजें हमेशा के लिए नष्ट हो गईं। अभी तक इस कांड से हुए नुकसान का जायजा नहीं लिया गया है