ऋषि कपूर हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डी नीरो की सादगी से प्रभावित

0
642

नई दिल्ली,  बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर रॉबर्ट डी नीरो और बेटे रणबीर कपूर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बहुत ही शानदार पल रहा मेरे लिए। मेरी मुलाकात रोबर्ट डी नीरो से हुई।

ऋषि कपूर ने लिखा कि डी नीरो रणबीर और अनुपम खेर को जानते हैं। वह दोनों से पहले मिल चुके हैं। उन्होंने अनुपम खेर के साथ मुझे ड्रिंक के लिए इनवाइट किया है। मैं उनकी सादगी से भरे स्टारडम और सरल स्वाभाव से बहुत प्रभावित हुआ हूं। धन्यवाद बॉब।

रॉबर्ट डी नीरो हॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक एवं निर्माता हैं। डी नीरो ने ‘द गॉडफादर भाग II’ (1974) के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के रूप में अपना पहला अकादमी पुरस्कार जीता, उसके बाद ‘रेजिंग बुल’ (1980) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अकादमी पुरस्कार जीता।

ऋषि कपूर कुछ दिनों पहले पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर के साथ अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका रवाना हुए थे। इस दौरान ऋषि कपूर की कई कलाकारों की मुलाकात हो रही है। अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने सोनाली और ऋषि कपूर से मुलाकात की थी।