फिल्म मुल्क में ऋषि कपूर का पठानी अंदाज

0
763
Rishi Kapoor talks about being cancer free
Rishi Kapoor talks about being cancer free

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मुल्क’ में ऋषि कपूर का लुक सामने आया है। ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने गेटअप की एक तस्वीर शेयर की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। तस्वीर के अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऋषि कपूर इस फिल्म में एक मुस्लिम किरदार निभा रहे हैं। वे पहली बार अनुभव सिन्हा की फिल्म में काम कर रहे हैं।

फिल्म में उनके साथ दूसरे अहम रोल में तापसी पन्नू हैं, जो पहली बार ऋषि कपूर के साथ काम करने को लेकर बहुत रोमांचित महसूस कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग यूपी में लखनऊ, बनारस, आगरा और दूसरे शहरों में की जा रही है। ऋषि कपूर इसलिए भी खुश हैं कि पहली बार उनको इन शहरों में शूटिंग करने का मौका मिलेगा।

ऋषि कपूर और तापसी पन्नू के अलावा इस फिल्म में प्रतीक बब्बर, नीना गुप्ता और रजत कपूर हैं। ये फिल्म एक मध्यम वर्ग के संयुक्त परिवार को लेकर बनाई जा रही है। मार्च 2018 में इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है।