ऋषिकेश एम्स करवा रहा है बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध -त्रिवेंद्र सिंह रावत

0
770
एम्स

ऋषिकेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऋषिकेश एम्स में उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश ,हिमाचल, हरियाणा से आने वाले लोगों का पहले की अपेक्षा बेहतर उपचार किया जा रहा है। जिसके कारण दिल्ली के एम्स का का दबाव 33% कम हो गया है। एम्स की 200 एकड़ भूमि की दरकार को भी उत्तराखंड सरकार शीघ्र पूरा करने जा रही है।
मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( एम्स) में नवनिर्मित प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन करने के उपरांत आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ऋषिकेश का एम्स देश के अन्य एम्सों की अपेक्षा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य की सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा इसी के साथ देश में 5 एम्सो का निर्माण प्रारंभ किया जा गया था, लेकिन ऋषिकेश एम्स में जिस गति के साथ यह कार्य किया गया है, उसकी उत्तराखंड सरकार सराहना करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर जो उपचार दिया जा रहा है उससे उत्तराखंड ही नहीं बल्किअन्य राज्य की जनता पूरी तरह लाभ उठा रही है उनका कहना था कि एम्स के निदेशक रविकांत ने और अन्य सुविधाएं देने के लिए राज्य सरकार से 200 एकड़ भूमि और उपलब्ध कराए जाने की मांग की है, जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा आईडीपीएल की 900 एकड़ जमीन जिस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन हॉल बनने जा रहा है, उसमें से राज्य सरकार ने 200 एकड़ भूमि एम्स को दिए जाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा इसी के साथ राज्य सरकार एम्स ऋषिकेश से आईडीपीएल तक चार लेन सड़क बनाने का निर्णय भी लिया है जिसका कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार ऋषिकेश पर मोतीचूर के निकट एन एच द्वारा बनाई जा रही सड़क पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क एनएच के कारण सिर दर्द बन गई है जिसे लेकर वह पिछले दिनों सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मिले थे जिनसे उन्होंने इस सड़क को लेकर गंभीर रूप से वार्ता की थी उन्होंने बताया था कि इस सड़क में निर्माणाधीन कंपनी का टेंडर निरस्त कर दिया गया है और नए सिरे से टेंडर आमंत्रित किए गए हैं जिसके बाद यह सड़क बनाई जाएगी।