ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन से अवरुद्ध

0
550
ऋषिकेश, ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार देररात से अवरुद्ध है। सिंगटाली में भारी भूस्खलन होने से यह नौबत आई है।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी आरके सकलानी का कहना है कि सिंगटाली में रात  11 बजे के बाद भूस्खलन होने की सूचना मिलते ही एनएच के अधीक्षण अभियंता मृत्युंजय शर्मा इत्तिला दी गई। वह दल के साथ सुबह सिंगटाली पहुंचे। शर्मा का कहना है कि रास्ते को साफ किया जा रहा है। उम्मीद है दोपहर बाद तक ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खुल जाएगा। फिलहाल बद्रीनाथ जाने वाले वाहनों को चम्बा के रास्ते भेजा जा रहा है।  
ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यासी के समीप पहाड़ी के भरभराकर आ गिरने से यातायात करीब 21 घण्टे तक बाधित रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को यातायात बहाल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। राजमार्ग बाधित होने से वाहनों को गजा चाका होकर श्रीनगर व ऋषिकेश की ओर भेजा गया। राजमार्ग बन्द होने से मंगलवार को अखबार, दूध, सब्जी ,ब्रेड आदि की सप्लाई भी नहीं हुई।
प्राधिकरण के अधिकारी मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे राजमार्ग पर व्यासी व सिंगठाली के बीच पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। गनीमत यह रही कि उस समय कोई वाहन यहाँ से नहीं गुजर रहा था। साथ ही आल वेदर रोड की कटिंग भी इस हिस्से में बंद थी। एनएच द्वारा यहां चार जेसीबी,पोकलैंड सहित सभी मशीनों को मलबा सफाई में लगा दिया गया। बड़े बोल्डरों के होने से यहां मंगलवार को भी मलबा हटाने का काम जारी रहा। करीब 21 घण्टे की मशक्कत के बाद यहां मंगलवार सायं तक यातायात बहाल किया जा सका। 
उधर, देवप्रयाग पुलिस द्वारा श्रीनगर की ओर से आनेवाले वाहनों को डायवर्ट कर गजा चाका होकर ऋषिकेश की ओर भेजा गया। करीब 26 किमी अधिक का सफर तय कर देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश से वाहन देवप्रयाग तक पहुंचे। राजमार्ग बाधित होने से आवश्यक सेवाएं भी काफी प्रभावित रही। नियमित बस सेवाओं सहित एम्बुलेंस आदि को भी लम्बा रूट तय करना पड़ा। थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत ने बताया कि आम यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर देवप्रयाग बस अड्डे पर बैरियर लगाकर वाहनों को ऋषिकेश की ओर जाने से रोका गया।