वाहनों के दबाव के कारण जाम से जूझी तीर्थनगरी

0
473

ऋषिकेश,  गर्मी से निजात पाने को बड़ी संख्या में पर्यटक निजी वाहनों से तीर्थनगरी पहुंच रहे हैं। इससे हरिद्वार, लक्ष्मण झूला और बाईपास रूट पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ गया है। सोमवार को भी पूरे दिन वाहन रेंग कर चलते रहे। ट्रैफिक को चालू रखने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। चार धाम यात्रा के साथ इन दिनों तीर्थनगरी में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी बढ़ गई है। उत्तराखंड के चारो धामों का प्रथम पड़ाव तीर्थनगरी को ही माना जाता है।

तीर्थयात्रियों के साथ गर्मी के दिनों में बड़ी संख्या में यहां पर्यटक राफ्टिंग, कैंपिंग, बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग का आनंद लेने अपने निजी वाहनों के साथ पहुंचते हैं। इससे कई बार हाईवे और बाईपास मार्गों पर ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो जाती है। सोमवार को कोयल घाटी से पुरानी चुंगी, त्रिवेणी घाट, दून तिराहा, चंद्रभागा पुल, कैलाश गेट, मधुबन आश्रम, पीडबल्यूडी तिराहा, शिवानंद आश्रम, तपोवन, नीरगड्डू, शिवपुरी तक वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। चौराहों पर लगने वाले जाम को पटरी से उतारने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाईपास मार्ग पर भी नटराज चौराहा, ढालवाला बाईपास, भद्रकाली, खारास्रोत तक वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं।
स्थानीय लोगों को हाईवे पर लगने वालेे जाम से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम से बचने के लिए बाहरी प्रदेशों के छोटे चौपहिया वाहनों ने गली मोहल्ले की ओर रूख किया, लेकिन वे यहां भी जाम में फंस गए।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार श्यामपुर से आने वाले वाहनों को नियंत्रित करने के लिए ऋषिकेश बायपास मार्ग पर यातायात को डायवर्ट किया गया है। इसके बाद यातायात कुछ हद तक नियंत्रित हुआ। वहीं हरिद्वार ऋषिकेश मार्ग पर पुरानी चुंगी से चंद्रभागा पुल तक जीरो जोन घोषित कर दिया गया है।